UP News: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के महिला मंत्रियों की संख्या घट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. इस दौरान मोदी के साथ कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली. वहीं उत्तर प्रदेश से जहां पिछली बार तीन महिलाएं मंत्री बनी थीं,जबकि इस बार सिर्फ एक महिला सांसद को मंत्री बनाया गया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश से तीन सांसदों को मंत्री बनाया गया था. इसमें स्मृति जुबिन ईरानी, अनुप्रिया पटेल और साध्वी निरंजन ज्योति थी. इस बार 8 सीटों पर भाजपा ने महिलाओं को लड़ाया, लेकिन उसमे से मात्र दो सीटों पर महिलाओं के जीतने के कारण आदि आबादी के लिहाज से सिर्फ एक सांसद (अनुप्रिया पटेल) को मंत्री बनाया गया है.


बीजेपी ने किसे कहां से बनाया प्रत्याशी?
उत्तर प्रदेश से भाजपा ने इस बार बाराबंकी सीट से राजरानी रावत को प्रत्याशी बनाया था. आजमगढ़ की लालगंज सीट से नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया था. धौरहरा सीट से रेखा वर्मा को प्रत्याशी बनाया था. सुल्तानपुर सीट मेनका गांधी को प्रत्याशी बनाया था. फतेहपुर सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को प्रत्याशी बनाया था. अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया था. मथुरा सीट से हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया था और भाजपा गठबंधन की सहयोगी अपना दल(एस )से अनुप्रिया पटेल प्रत्याशी बनी थी इसमें से सिर्फ अनुप्रिया पटेल और हेमा मालिनी ही चुनाव जीत पाई हैं.


देश में 18वीं लोकसभा का चुनाव खत्म हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद रिकॉर्ड बनाते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद में मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली है.इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के खाते में पीएम मोदी को छोड़कर रविवार को 10 लोगों को मंत्री बनाया गया. इसमें एक महिला संसद को भी मंत्री बनाया गया.


ये भी पढ़ें: प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंची प्रेमिका को जिंदा जलाया, उन्नाव पुलिस जांच में जुटी