(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्पीकर चुनाव के बीच अखिलेश यादव की यह तस्वीर वायरल, इस बड़े नेता के साथ किया लंच
Lok Sabha Speaker Election 2024: देश में तीसरी बार स्पीकर का चुनाव होगा. इससे पहले 2 और बार स्पीकर के चुनाव हो चुके हैं. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक फोटो सामने आई है.
लोकसभा के स्पीकर के लिए चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वह भारतीय जनता पार्टी के नेता, कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर संसद के कैंटीन की है. तस्वीर के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने ओम बिरला के साथ लंच किया है.
बता दें कि लोकसभा स्पीकर पद पर चयन को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों नेताओं का अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव दाखिल हो चुका है.
बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष का चुनाव होगा. हालांकि, सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.
यूपी में इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन! योगी सरकार का बड़ा ऐलान
उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन करने की बजाय विपक्षी दलों द्वारा उम्मीदवार खड़ा करने की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग दोहरे मापदंड में जीते हैं.
आपातकाल की बरसी पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम 'डार्क डेज ऑफ डेमोक्रेसी' को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने पूछा कि क्या आज तक कभी भी लोकसभा के स्पीकर का चुनाव सशर्त हुआ है? ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि पहले डिप्टी स्पीकर तय करो तब वे स्पीकर पद को लेकर समर्थन देंगे.