UP Rajya Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी. पार्टी ने 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 8वां उम्मीदवार उतार दिया. बीजेपी ने संजय सेठ को कैंडिडेट बनाया है. बीजेपी के इस फैसले से समाजवादी पार्टी का तीन सीट जीतने का प्लान धूमिल होता नजर आ रहा है. इसी मुद्दे पर बीजेपी की यूपी इकाई के चीफ भूपेन्द्र चौधरी ने अहम जानकारी दी है. चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्रीय इकाई ने संजय सेठ को भाजपा का आठवां उम्मीदवार बनाया है. हम सब उनके साथ हैं.


उन्होंने दावा किया कि विधायक हमारे साथ हैं. चौधरी ने कहा कि विधानसभा में दो तिहाई से ज़्यादा हमारी संख्या है और बड़ी संख्या में लोग  पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हैं और ऐसे में सबके सहयोग से हम जीतेंगे. हमारे विकास यात्रा के साथ लोग हैं बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ हैं.


Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में कौन संभालेगा गांधी परिवार की विरासत? सोनिया गांधी ने चिट्ठी में दिए ये संकेत


संजय सेठ का हुआ नामांकन
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज पार्टी कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि पार्टी आज सेठ का नामांकन दाखिल कराया.


BJP के सात प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था. समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों का मंगलवार को नामांकन दाखिल हुआ था.


उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में BJP के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में BJP का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.


सदन में BJP के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 जबकि निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है.


राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे.