Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की काट में यूपी में लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ये नारा दोहराया है तो वहीं आज समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं.


समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक बाजपेई ने एक पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा है, PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत. गंगा जमुना तहजीब को ना ही बंटने देंगे, ना ही समाज की एकता को कटने देंगे.


वहीं दूसरा पोस्टर कांगेस नेता अजीत कुमार मौर्य की तरफ से लगाया गया है, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव के फोटो के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सिंबल लगाया गया. इस सिंबल के साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की तस्वीर एक दूसरे का हाथ पकड़े लगाई गई. पोस्टर में लिखा गया न बंटेंगे, न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे. बंटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा.




उपचुनाव के बीच यह नारे बेहद अहम


उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच यह नारे बेहद अहम हो जाते हैं, एक तरफ जहां सीएम योगी अपने नारे से अपने लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने नारे से अपने लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. अब  इन नारों के बीच इंडिया गठबंधन भी कूद पड़ा है, इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने भी आज समाजवादी पार्टी दफ्तर से लेकर अलग-अलग जगह पर पोस्टर लगाए हैं.


यूपी में नहीं होगा 2027 का विधानसभा चुनाव? योगी के मंत्री ने बढ़ा दी है अखिलेश यादव की टेंशन!