UP Politics: अखिलेश यादव के प्रयागराज पहुंचे से पहले लगे कई पोस्टर, तस्वीर वायरल, सपा नेताओं ने किया ये दावा
सपा मुखिया अखिलेश यादव को गुरुवार को प्रयागराज आना है. वह सुबह 11 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलपुर जाएंगे
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. दोनों पार्टियों पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर सियासी निशाना साध रही है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है - हम जोड़ेंगे और जीतेंगे. प्रयागराज में लगाया गया यह पोस्टर इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां कल सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी आना है. अखिलेश यादव प्रयागराज की फूलपुर में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में भी शामिल हो सकते हैं.
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता जोंटी यादव द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है - हम जोड़ेंगे और जीतेंगे. इसमें अखिलेश यादव को लेकर यह भी लिखा हुआ है 2024 के जननायक होंगे 2027 के महानायक. पोस्टर में अखिलेश यादव की मुस्कुराती हुई तस्वीर के नीचे लिखा गया है PDA का इंकलाब होगा और फूलपुर उपचुनाव में बदलाव होगा. पार्टी नेता मयंक यादव उर्फ जोंटी यादव की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में अखिलेश यादव के गुरुवार को प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाली चुनावी सभा के बारे में भी जानकारी दी गई है.
यूपी की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं, आज साफ हो जाएगी तस्वीर, 10 बजे आ सकता है कोर्ट का फैसला
सपा नेता ने किया ये दावा
पोस्टर लगाने वाले सपा नेता मयंक यादव उर्फ जोंटी यादव का कहना है कि उन्होंने इसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का जवाब देने के लिए लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी और उसके नेता हमेशा लड़ने और कटने की बात करते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की कोशिश सभी को एक साथ जोड़ने की होती है. बरहाल प्रयागराज शहर में कई जगहों पर लगाया गया यह पोस्टर चर्चा का सबब बना हुआ है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव को गुरुवार को प्रयागराज आना है. वह सुबह 11 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलपुर जाएंगे और वहां हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल पर वह करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे. वहीं से हेलीकॉप्टर से वापस एयरपोर्ट आ जाएंगे. फिलहाल उनका शहर आने या प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने जिस तरह से प्रतियोगी छात्रों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है, उससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह आंदोलन स्थल पर प्रतियोगी छात्रों के बीच भी जा सकते हैं.