UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लगी हुई है. यह पोस्टर सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने लगवाई है.  लंभुआ से विधायक रहे संतोष पांडेय ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे पोस्टर्स लगवाए हैं. संतोष पांडेय ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.


यह पोस्टर्स ऐसे समय में लगाए गए हैं जब सपा और कांग्रेस के बीच अलायंस है और दोनों दलों के नेता अपने हाईकमान को 'जननायक' बता रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी जननायक बताते हुए कई पोस्ट्स और तस्वीरें शेयर की गईं हैं.



बता दें दोनों दलों के बीच भविष्य के चुनावों में भी उत्तर प्रदेश में साथ रहने के दावे कर रहे हैं. प्रस्तावित उपचुनाव में भी दोनों दलों का दावा है कि वह साथ चुनाव लड़ेंगे.


क्या है सपा और कांग्रेस की राय?
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने बुधवार को कहा था कि पार्टी का गठबंधन कांग्रेस के साथ है और आगे भी रहेगा. रही बात चुनाव की, तो सीट बंटवारे पर निर्णय उच्च स्तर पर होगा. सीटों का निर्णय भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे. सपा निश्चित तौर पर उपचुनाव की तैयारी तेज किए हुए है. हमारे गठबंधन को हर सीट पर सफलता मिलेगी.


कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस और सपा साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. सीटों को लेकर शीर्ष स्तर पर दोनों पार्टियों के नेताओं की बातचीत चल रही है. लोकसभा की तरह उपचुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक भाजपा को हराने जा रहा है.


संजय निषाद और जयंत चौधरी की मांग पूरी करेगी बीजेपी! उपचुनाव की आहट के बीच NDA में फंसा पेंच?