UP News: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर कटाक्ष करते हुए अपना दल-एस (Apna Dal-S) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल (Raj Kumar Pal) ने कहा कि 'जिसके पास ताकत नहीं होती वो लड़ने की बात बड़ी तेजी से करता है, ताकतवर व्यक्ति ऐसी बातें नहीं करता इससे एहसास हो जाता है कि उनके पास कितनी ताकत है.' वहीं, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में उत्तर प्रदेश में शामिल हुए दलों को लेकर पाल ने कहा जिनका कोई अस्तित्व नहीं है उनके जुड़ने से क्या फर्क पड़ता है. बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अपना दल-एस और निषाद पार्टी बीजेपी के लिए पर्याप्त है.


राजकुमार पाल ने कहा, 'अपना दल-एस निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल मंत्री ने शनिवार को मिर्जापुर-वाराणसी से इसका शुभारंभ कर दिया है. अदालत से फैसला आने के बाद हम निकाय चुनाव में जाने को तैयार हैं. हम एनडीए के मजबूत घटक होने के चलते बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए हमारी जो कमेटी भंग थी. उसका पुनर्गठन किया जा रहा है, तैयारियां पूरे प्रदेश में शुरू हो गई हैं. इसके लिए विभिन्न जनपदों में व्यापक कार्यक्रम शुरू हो चुका है.' 


बिना गठबंधन के भी लड़ेंगे चुनाव - राजकुमार पाल


अपना दल-एस के राजकुमार पाल ने बताया, 'हम बारह जनपदों में तो निकाय चुनाव में लड़ेंगे ही अन्य जनपदों के साथ ही नगर निगम में भी दावेदार हैं. कल हम जौनपुर से आशीष पटेल जी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो विभिन्न जनपदों में जारी रहेगा. हमारे कार्यकर्ता प्रदेश भर में तैयारी में जुटे हुए हैं. अगर निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं होता है तो भी हम चुनाव लड़ेंगे. 2024 का लोकसभा चुनाव भी हम बीजेपी के साथ मजबूती से लड़ेंगे, इसके लिए हमारे कार्यकर्ता 24 के लक्ष्य को लेकर 24 घंटे सक्रिय हैं.' 


ये भी पढ़ें -


Varun Gandhi ने कहा- दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक भी मरीज को नहीं मिल पाया सरकारी योजना का लाभ, 10 की मौत