Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और छठवें चरण के लिए प्रचार अपने अंतिम दौर में है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व IPS और बसपा सुप्रीमो मायावती के खासमखास रहे अधिकारी प्रेम प्रकाश आज बीजेपी में शामिल होंगे. 


पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबियों में शामिल थे. वो मायावती के पसंदीदा अफसरों में आते हैं. प्रेम प्रकाश दलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद बसपा के वोटबैंक में सेंध लगना तय है. बड़ी संख्या में मायावती का वोटबैंक में बसपा के साथ जा सकता है. 


बृजलाल,असीम अरुण और विजय कुमार के बाद चौथे दलित IPS जो बीजेपी जॉइन करेंगे. बीजेपी में दलित अफसरों की फौज बढ़ रही है. बीजेपी दलितों में पैठ बनाने की कोशिश में है. बीजेपी लगातार इस वोटबैंक में नजर गढ़ाए हुए हैं. प्रेम प्रकाश के बीजेपी में शामिल होने की कवायद को भी इस तर्ज पर देखा जा रहा है. 


जानें- कौन हैं पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश
पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश दिल्ली के रहने वाले हैं. वो साल 1993 बैच के अफसर थे. बीटेक के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD कोर्स करने वाले प्रेम प्रकाश आगरा, मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. प्रेम प्रकाश ने साल 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG का जिम्मा संभाला था. उनकी छवि एक सख्त अफसर की रही है. सिर्फ अपराधी ही नहीं सुस्त पुलिस कर्मी भी उनके नाम से घबराते थे. 


तीन साल पहले जब पंजाब की रोपण जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को जब यूपी लाया गया था, तब इसकी जिम्मेदारी भी आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश को ही दी गई थी. अपने कार्यकाल के दौरान प्रेम प्रकाश को पीएम-26/01/11, डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर-15/08/2018, डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड -15/08/2019, डीजी कमेंडेशन डिस्क प्लैटिनम-26/01/2022 सम्मान भी मिल चुका है.


पवन सिंह से दोस्ती निभा रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ! BJP के लिए बनी मजबूरी?