'जनता की जेब पर वार, बंद करो सरकार', बढ़ती महंगाई को लेकर Priyanka Gandhi का सरकार पर हल्ला बोल
Priyanka Gandhi News: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना सधा है.
UP News: यूपी समेत पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं. इन पांच में से चार राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं काग्रेस को चुनावी राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है. बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना सधा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'चुनावों के तुरंत बाद बीजेपी सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय उस पर महंगाई का बोझ डाल दिया. जब चुनावों के दौरान पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें नहीं बढ़ीं, तो अब भी ये हो सकता है. जनता की जेब पर वार, बंद करो सरकार.' कांग्रेस महासचिव इससे पहले भी बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार से सवाल कर चुकी हैं.
चुनाव में मिली हार के बाद प्रियंका गांधी ने कही ये बात
पांच राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा- लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर यूपी की बेहतरी और जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश यादव