UP Politics: प्रियंका गांधी की पहल, राहुल और अखिलेश के बीच हुई मीटिंग, डिंपल भी रहीं मौजूद
UP में 10 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव के बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के हाईकमान के बीच बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक की सूत्रधार प्रियंका गांधी वाड्रा थीं.
![UP Politics: प्रियंका गांधी की पहल, राहुल और अखिलेश के बीच हुई मीटिंग, डिंपल भी रहीं मौजूद up politics Priyanka Gandhi takes a big step amidst the by-elections in UP organised a meeting between Rahul and Akhilesh UP Politics: प्रियंका गांधी की पहल, राहुल और अखिलेश के बीच हुई मीटिंग, डिंपल भी रहीं मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/f3eab0a59bcf07669c5917918fa890d31721622003487369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव के बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हाईकमान के बीच अहम बैठक हुई है. यह दावा न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में किया गया है. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते हफ्ते अपने आवास पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के बीच बैठक कराई.
हाल के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस ने भाजपा को हरा दिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राहुल और अखिलेश के बीच करीबी संबंध नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि दोनों के बीच करीबी रिश्ते न होने का फायदा उठाने की कोशिश हो रही है. सूत्रों ने यूपी में गठबंधन के शानदार प्रदर्शन का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस और सपा के बीच छिड़ी होड़ की ओर इशारा किया. दोनों दलों ने आगामी विधानसभा उपचुनाव साथ मिलकर लड़ने और वर्ष 2027 का विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है.
UP Politics: योगी सरकार के फैसले से NDA में कलह! अब RLD बोली- 'उद्देश्य स्पष्ट करें'
राहुल और अखिलेश के बीच हुई ये बात!
सूत्रों ने कहा कि प्रियंका को लगता है कि अलायंस लंबे वक्त तक चले ऐसे में दोनों के बीच के अंतर को खत्म करने की जरूरत है. इसीलिए प्रियंका ने अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपने आवास पर चाय के लिए बुलाया. सूत्रों के अनुसार प्रियंका ने अखिलेश से कहा कि दोनों दलों के बीच स्वाभाविक तालमेल है और दोनों नेताओं को और अधिक चर्चा और बेहतर समझ की जरूरत है.
रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार दावा किया गया है कि अखिलेश ने प्रियंका से सहमति जताते हुए कहा कि कांग्रेस को उनके साथ अधिक पारदर्शी होना चाहिए और यूपी के बारे में एकतरफा फैसले नहीं लेने चाहिए. राहुल और प्रियंका ने भी सपा के साथ बेहतर बातचीत होनी चाहिए. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि राहुल ने कांग्रेस महासचिव और सपा की ओर से किसी एक नेता के बीच बातचीत पर जोर दिया. हालांकि अखिलेश ने कहा कि जरूरी फैसलों पर कमरे में मौजूद चार लोगों के बीच ही चर्चा हो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)