अखिलेश यादव को मिला राहुल गांधी का साथ, कुछ ऐसा कहा कि हंस पड़ा विपक्ष
Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि ये सरकार कोई और रिकॉर्ड बनाए या नहीं लेकिन पेपर लीक के रिकॉर्ड जरुर बनाएंगी.
Akhilesh Yadav News: बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर ज़बरदस्त बहस देखने को मिली. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया जिस पर लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उनका साथ दिया और ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर पूरा सदन हंसने लगा.
हुआ ये सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि ये सरकार कोई और रिकॉर्ड बनाए या नहीं लेकिन पेपर लीक के रिकॉर्ड जरुर बनाएंगी. मुझे इसके बैकग्राउंड में नहीं जाना है लेकिन पूरे देश के छात्र इस पर आंदोलित थे. लोग पकड़े जा रहे हैं. मैं ये पूछना चाहता हूं कि क्या आप सेंटर वाइस जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं, क्या वो उसके नंबर जारी करेंगे. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये मंत्री जी रहेंगे, तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.
अखिलेश यादव को मिला राहुल गांधी का साथ
अखिलेश यादव की इस बात पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उनका साथ दिया और कहा कि परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यह केवल नीट नहीं सारी परीक्षाओं की बात है. राहुल गांधी ने कहा कि ये एक गंभीर विषय है. मंत्री जी (धर्मेंद्र प्रधान) खुद को छोड़कर बाकी सभी लोगों को दोषी मान रहे हैं. राहुल गांधी की इस बात पर पूरा सदन हंस पड़ा.
राहुल गांधी ने कहा मुझे नहीं लगता जो कुछ हो रहा है वो उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं. ये मुद्दा देश के लाखों छात्रों से जुड़ा है जो इसे लेकर बेहद परेशान हैं. लाखों लोग ये मानते हैं कि अगर आपके पास पैसा है तो आप शिक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं. मैं ही नहीं पूरा विपक्ष यही सोचता है.
राहुल गांधी के इस बयान पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुझे किसी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. रिमोट से सरकार चलाने वाले इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान कोई नहीं हो सकता है.
अखिलेश यादव को मिला राहुल गांधी का साथ, कुछ ऐसा कहा कि हंस पड़ा पूरा विपक्ष