Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 राज्य सभा की सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बैठक कर 35 नाम का पैनल तैयार किया है. इसमें कुछ  पुराने नाम तो कुछ नए नाम दिल्ली भेजे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों पर इस महीने चुनाव होंगे जिसमें 7 सीटें आसानी से भारतीय जनता पार्टी के खाते में आने का अंकगणित है तो वहीं दो सीटें आसानी से समाजवादी पार्टी जीत सकती है . एक सीट पर दोनो पार्टियां जोड़ तोड़ और प्रथम वरीयता का सहारा लेते हुए अपने खाते में सीटें लाने का काम करेंगी.


भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में तय हुआ पैनल
मुख्यमंत्री आवास पर हुई भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने 35 दावेदारों का एक पैनल तैयार किया है . यह पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.  इस पैनल में कुछ पुराने नाम तो कई नए नाम शामिल किए गए हैं.


UCC In Uttarakhand: पूरे उत्तराखंड के लिए Uniform नहीं है UCC, इनको मिली छूट, जानें- विधेयक में क्या हैं प्रावधान?


सूत्रों की माने तो इस पैनल में मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और विजयपाल सिंह तोमर का नाम है तो वहीं दो और नाम पुराने हैं और बाकी नए नाम इसमें शामिल किए गए हैं. इन नामों में संगठन के लोगों को वरीयता दी गई है,  जो लोग पिछले दिनों विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य बनने से वंचित रह गए थे ऐसे प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.


जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 7 सीटें आसानी से जीत सकती है तो वहीं आठवीं सीट पर जोड़-तोड़ और प्रथम वरीयता के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जीतने की कोशिश में है. इस लिहाज से पार्टी का पैनल 8 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगा .जिन 35 नाम का पैनल दिल्ली भेजा गया है इसपर केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश नेतृत्व फाइनल मुहर लगाएगा और जल्द ही नाम फाइनल हो जाएंगे.