UP News: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को लेकर दिए गये बयान के बाद सियासत गरमा गई है. अखिलेश यादव के बयान पर राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल का बयान सामने आया है. बृजलाल ने अखिलेश यादव की टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया है.


भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी ने कहा कि बृजलाल ने कहा कि, अखिलेश यादव ने एसटीएफ पर बेहद भद्दी टिप्पणी की है. उन्होंने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताया है. अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, आप जातिवाद से उभर नहीं सकते हैं. आप हमारी पुलिस संस्थाएं हैं उस पर भी जातिवाद ढूढ़ते हैं. बृजलाल ने कहा कि, एसटीएफ वह है जिसने दुर्दांत हत्यारा श्रीप्रकाश शुक्ला, उसके साथी अनुज सिंह और साथी सुधीर त्रिपाठी का सफाया चार महीनें में किया था जिन्होंने कल्याण सिंह की सुपारी ली थी.


'एसटीएफ ने किया अपराधियों का सफाया'
उन्होंने आगे कहा कि, उसी एसटीएफ ने चंबल गैंग के निर्भय गुजर का सफाया किया था. वो निर्भय गुजर जो टीवी पर कहता था कि आपके चाचा को और बड़े नेताओं को चांदी का मुकुट पहनाता था. कहा कि, उसका इलेक्शन में इस्तेमाल होता था. अपहरण की इंडस्ट्री चलती थी.  उसी चंबल क्षेत्र में चंदन यादव, अरविंद गुजर, राजवीर गुजर, रज्जन गुजर, बबली गुजर, और सलीम गुजर जो सब डकैत थे. उन सबका सफाया हो गया. 


पूर्व डीजीपी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के जितने माफिया रहे. मुख्तार अंसारी इसके शूटर मोनू सहित अन्य साथियों को यूपी नहीं मुंबई में जाकर सफाया किया. कहा कि, ददुआ को मारा, जब वह फरार था तो आपके पिता ने उसके भाई बाल कुमार को मिर्जापुर से सांसद बनाया था. उनके बेटे और भतीजे को बनाया था. सपा आरोप लगाया कि जितने बड़े डकैत थे उनको आप लोग का समर्थन था और आप लोग ही उनका इस्तेमाल करते थे. कहा कि, एसटीएफ वो संस्था यूनिट है जिसका पूरे देश में नाम है. इस एसटीएफ को राष्ट्रपति से 81 वीरता पुरस्कार मिले हैं.  बता दें अखिलेश ने एक इटंरव्यू के दौरान एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताया था.


ये भी पढ़ें: आजम खान के पास नहीं हैं 10 हजार रुपये! जुर्माना भरने के लिए मांगा समय, बताई ये वजह