UP News: बीजेपी की राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य (Geeta Shakya) ने कहा कि बीजेपी सभी लाभार्थियों के संपर्क में हमेशा रहती है. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का जिनको लाभ मिलता है वह उनके साथ हमेशा संपर्क में रहती है अब जबकि कई सारी महिलाओं को ढेरों लाभ मिले हैं. ऐसे में नारी सशक्तिकरण को दिखाते हुए हम उन महिलाओं के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा कर रहे हैं.


उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर या अन्य निजी जानकारी नहीं साझा की जाएगी बल्कि बीजेपी का एक डाटा है उसी में साझा किया जाएगा, जिससे कि जरूरत पड़ने पर लाभार्थियों से संपर्क किया जा सके. इसी के साथ उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव होने हैं जाहिर सी बात है कि लाभार्थियों से वोट के लिए संपर्क किया जाएगा और अतीत में देखा गया है  कि कई सारे लाभार्थियों ने बीजेपी को वोट दिया है.


'अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने में माहिर'
उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने विपक्षी गठबंधन पर कहा कि विपक्ष के नेता अतीत में भी गठबंधन कर चुके हैं, हमने उनका मुकाबला किया है और जीत मिली है. हमें फर्क नहीं पड़ता है कि कौन किसके साथ गठबंधन कर रहा है, हम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और जनता का विश्वास हमें हासिल है. अरविंद केजरीवाल के बयान पर गीता शाक्य ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने में माहिर हैं. मनीष सिसोदिया केस में जेल में है, यह अब सबको पता है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी निंदनीय है, जनता इसका जवाब देगी प्रधानमंत्री किसी दल के नहीं होते हैं बल्कि राष्ट्र के होते हैं.


यह भी पढ़ें: सपा गठबंधन में कितनी एकता, अलग संकेत दे रहे हैं जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बयान, क्या होगी बीजेपी की चुनौती?