UP Politics: 'कोरोना केवल बहाना, दिल्ली में राहुल गांधी की यात्रा नहीं घुसने देना चाहते', रामगोपाल यादव का BJP पर निशाना
Uttar Pradesh News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव से पूछा गया कि क्या सरकार की मंशा निकाय चुनाव नहीं कराने की है? उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में है. आज कोर्ट इसे सुन रहा है.
Etawah News: इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बड़ा बयान दिया. कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना वोरोना कुछ नहीं है, सरकार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को दिल्ली में नही घुसने देना चाहती है. इसलिए पहले कोरोना करा दिये. इसके अलवा रामगोपाल यादव ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी बयान दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव से पूछा गया कि क्या सरकार की मंशा निकाय चुनाव नहीं कराने की है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में है. आज हाईकोर्ट इस मामले को सुन रहा है.
निकाय चुनाव को लेकर क्या कहा?
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने इस पर आगे कहा कि हाईकोर्ट अगर चुनाव कराने का फैसला देगा तो सरकार चाहे ना चाहे चुनाव तो कराना ही पड़ेगा. जब उनसे सवाल किया गया कि सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि विपक्ष की मंशा चुनाव नहीं कराने की है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कोई मंत्री ऐसा कहता है तो वो बहुत ही नासमझ हैं, वो मंत्री होने लायक ही नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण देने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में मंगलवार को अपना जवाब दाखिल किया गया था.
राज्य में निवेश पर क्या कहा?
बता दें कि सीएम योगी के संदेश को लेकर टीम यूपी उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को निवेश का न्योता देने के लिए विदेश दौरे पर गई थी. 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में राज्य के मंत्रियों ने शिरकत की थी. इस पर रामगोपाल यादव ने कहा कि इनके कहने पर को निवेश के लिए नहीं आएगा, ये गांव में दुकान तो लगवा नहीं सकते. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान 712,288 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है जबकि 149 एमओयू साइन किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इससे 7,02,415 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.