Ghosi Bypoll 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से होने वाले उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. घोसी में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव में जनता के बीच खुद को आजमाना चाह रही हैं. जिस कारण आए दिन सपा से लेकर एनडीए के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं.
घोसी उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अब हारने वाली है. जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइकिल इतनी तेजी से दौड़ेगी की कोई उसके सामने टिक नहीं पाएगा.
मायावती हमसे नाराज रहती हैं
एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने घोसी उपचुनाव को लेकर कहा कि 'जनता का रुख पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की ओर नजर आ रहा है. साइकिल चलेगी, दौड़ेगी और कोई टिक नहीं पाएगा उसके सामने.' इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में मायावती के साथ नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा 'वह हमसे बात नहीं करती, नाराज रहती हैं. हमसे बात करती तो मैं कह देता शामिल हो जाओ.'
70 से 80 प्रतिशत आगे होने का दावा
बातों ही बातों घोसी उपचुनाव से लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी से बहुत आगे हैं. उनका कहना है कि अभी सपा 70 प्रतिशत आगे है, आने वाले समय में 80 प्रतिशत तक बढ़त बना सकती है. उनका कहना है कि हर जाती, वर्ग और धर्म का व्यक्ति सुधाकर को वोट दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव का बड़ा दावा, ओम प्रकाश राजभर पर कसा तंज