Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव पर बरसे रवि प्रकाश वर्मा, सपा छोड़ने की बताई वजह
Congress में Ravi Prakash Verma ने शामिल होने के बाद Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे और समाजवादी पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाए.
![Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव पर बरसे रवि प्रकाश वर्मा, सपा छोड़ने की बताई वजह up politics Ravi Prakash Verma lashed out at Akhilesh Yadav after joining Congress, gave the reason for leaving samajwadi party Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव पर बरसे रवि प्रकाश वर्मा, सपा छोड़ने की बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/ee3a2937e9ed1b8f3985e69fd5468be11699261200881369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से तीन बार सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रहे रवि प्रकाश वर्मा, सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई में शामिल हो गए. यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय की मौजूदगी में रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी डॉक्टर पूर्वी वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने बिना सपा प्रमुख का नाम लिए कहा कि मैंने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि आज के समय में सपा और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की नीतियों पर काम करना मुश्किल हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा में अब समाजवाद नहीं बचा है. हम लोग मुलायम सिंह यादव के संदेश और उनके द्वारा बनाई गई नीतियों पर चल रहे थे.
कांग्रेस से मेरा पुराना रिश्ता- वर्मा
रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि हमने बड़ी मेहनत से घर-घर में सपा का झंडा और साइकिल निशान पहुंचाया था लेकिन अब वह रहना मुश्किल हो गया था. उन्होंने दावा किया कि कई बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया, ऐसे में वहां काम करना मुश्किल हो गया. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पुराना रिश्ता रहा है, हमारे माता पिता भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि मैं जनपद खीरी और आसपास के जिलों में पंजे का निशान आगे बढ़ाने का काम करुंगा. इसके साथ ही कांग्रेस में शामिल होने से पहले उनकी बेटी डॉक्टर पूर्वी वर्मा ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा- एक नए सफ़र की शुरुआत, महापुरुषों के आशीर्वाद के साथ.
रविवार को रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है वर्मा परिवार के कांग्रेस में आने से खीरी और आसपास के इलाकों में फायदा मिल सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)