सपा के बागी विधायक ने अयोध्या में किया सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत, की जमकर तारीफ
UP Politics: तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे.

UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 21 मार्च को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे का आगाज हनुमानगढ़ी में संकट मोचन के चरणों में हाजिरी लगाकर किया. यहां उन्होंने संतों से भी मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के चरणों में भी प्रणाम निवेदित किया. सीएम जब अयोध्या पहुंचे तो समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे.
सीएम के स्वागत के से पहले पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सीएम ने अयोध्या के लिए जो किया, वह ऐतिहासिक। 75 सालों में अयोध्या को इतनी तरक्की कभी नहीं मिली थी। अयोध्या के विकास के लिए जितनी धनराशि आई, उतनी किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दी.
शुक्रवार, 21 मार्च सुबह तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री रामनगरी पहुंचे. जहां रामकथा पार्क स्थित हैलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामकथा पार्क से सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई और प्रदेश के कल्याण की कामना की.
हर की पौड़ी में बचपन के दिन याद करते हुए बाबा रामदेव ने गंगा में लगाई छलांग, देखें वीडियो
संतों से सीएम ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में संतों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. यहां मुख्यमंत्री सबसे पहले गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज जी से मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री यहां अन्य संतों से भी मिले और उनका हालचाल जाना.
इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और रामलला के चरणों में शीश झुकाया. मुख्यमंत्री ने यहां विधिवत दर्शन-पूजन भी किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, यहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने मुख्यमंत्री को यहां चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

