INDIA Alliance News: महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू और कश्मीर एवं अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणामों के बाद सियासी हलकों में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि इंडिया अलायंस का नेता कौन? पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपचुनाव के नतीजों के तत्काल बाद कहा था कि टीएमसी चीफ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का चेहरा होना चाहिए. इसके बाद पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने भी कुछ ऐसा ही कहा. फिर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी ममता बनर्जी के नाम का समर्थन कर दिया.
अब समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मुझसे जब भी पूछा जायेंगा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व किसको करना चाहिये मैं एक ही नाम लूँगा अखिलेश यादव !! अखिलेश यादव ने विपरीत परिस्थियों में भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराया ही नहीं है केंद्र की सरकार को गठबंधन की बैसाखी पे ले आए है !!
सपा प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे राज्यो में जहाँ भाजपा हारी है उन राज्यो में कभी भाजपा थी ही नहीं , ना ही जातीय समीकरण भाजपा के पक्ष में है ना ही उत्तर भारत का मुद्दा उस राज्य में काम करता है !! समाजवादी पार्टी ने भाजपा को उत्तर प्रदेश में उनकी ही पिच पे क्लीन बोर्ड कर दिया है प्रधानमंत्री भी बहुत कम मतो से जीत पाये है !! इसलिये इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पीडीए नायक अखिलेश यादव को करना चाहिये !!
लालू ने क्या कहा था?
श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें भाजपा विरोधी इस गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए. लालू ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए.' जब पत्रकारों ने ममता के दावों पर कांग्रेस की आपत्ति के बारे में पूछा, तो लालू ने कहा, ‘‘कांग्रेस के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ेगा...उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए.'