(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: मोदी सरकार के फैसले पर RLD ने दी पहली प्रतिक्रिया, गृह मंत्री की पोस्ट शेयर कर कही ये बात
UP News: केंद्र सरकार ने गुरूवार को तेल की कीमतों में कटौती की है, सरकार ने पेट्रोल और डीजल में दो रूपये की कमी की है. आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता को महंगाई से राहत दी है, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रूपये की कटौती की है. तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. इस पर आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटोती किये जाने के फैसले का आरएलडी नेता और प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने स्वागत किया है. रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि, जनता के हित में निर्णय का स्वागत हे, आम जरूरत की चीजों को लेकर सरकार संवेदनशील है और निरंतर उसके रेट कम करने के लिए प्रयासरत है, चाहे वह गैस सिलेंडर हो या पेट्रोल डीजल.
यूपी के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल-डीजल में कमी का असर देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश देखने मो मिला है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-96.57 पैसे प्रति लीट, डीजल 89.76 पैसे प्रति लीटर, कानपुर में पेट्रोल 97.50 पैसे प्रति लीटर, डीजल 90.86 पैसे प्रति लीटर है. इसी तरह संगम नगर प्रयागराज में पेट्रोल 97.62 रुपये, डीजल 90.82 रुपये है. आगरा में भी पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती का असर देखने को मिला है. आगरा में पेट्रोल- डीजल कृमशः 96.42 और 89.59 रूपये, वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 96.50 और 89.99 रुपए लीटर है. मथुरा में पेट्रोल 95.99 रुपये और डीजल 89.16 रुपये, इसी प्रकार मेरठ पेट्रोल 96.56 रुपये डीजल 89.74 रुपये है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये तो वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 96.81 रुपये डीजल 89.99 रुपये के भाव से बिक रहा है.
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में उस वक्त कटौती की है जिस समय लोकसभा चुनाव होने हैं. तेल की कीमतों में कमी के फैसले का का ऐलान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से किया था. अपने पोस्ट में तेल मंत्रालय ने बताया है कि ओएमसी ने देश भर में कीमतों में संशोधन के बारे में मंत्रालय को सूचित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Sri Krishna Janambhoomi के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR