UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में कलह के दावों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक्शन में है. जानकारी के अनुसार लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की एक अहम बैठक होगी. 


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार बैठक लेंगे. बैठक में सरकार और संगठन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.  सरकार और संगठन में समन्वय और यूपी के जमीनी हालत को लेकर बातचीत होगी. यह बैठक 20 और 21 जुलाई दो दिन चलेगी. संगठन की नाराजगी और कार्यकर्ताओं के कथित असंतोष के बीच बेहद ही यह महत्वपूर्ण बैठक होगी.


सीएम योगी से लेकर डिप्टी सीएम मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तक सभी इस बैठक की तैयारी में लग गए हैं. इन्हीं तैयारी के चलते डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज का दौरा टल गया है. यूपी में सरकार और संगठन से जुड़े पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ ही मौजूद रहने को कहा गया है. इसमें सीएम योगी , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , बीजेपी यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी  और संगठन महामंत्री धर्मपाल शामिल हैं.


बता दें कि इस समय यूपी बीजेपी की कलह चर्चा का विषय बना हुआ है और राज्य में आए दिन नई चर्चा है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर यूपी बीजेपी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि यूपी में जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. हाल ही में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के दिल्ली दौरे ने भी यूपी की राजनीति की हलचल तेज कर दी थी. अब देखना ये है कि यूपी में उपचुनाव से पहले पार्टी कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं. हालांकि पार्टी उपचुनाव को लेकर अभी से एक्टिव है और जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर देगी


यूपी बीजेपी में कम हो जाएगी सांसदों की संख्या? हाईकोर्ट में याचिका दाखिल