मायावती मनचाहा रास्ता तैयार करती हैं, बुरी हालत के लिए खुद जिम्मेदार- स्वामी प्रसाद मौर्य
UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, बहुसंख्यक हिन्दू मंदिर पहले बौद्ध मठ थे.बदरीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम पहले बौद्ध मठ थे. 11 वीं और 12 वीं शताब्दी में जो मंदिर बने थे बौद्ध मठ थे.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों मंदिर-मस्जिद का मुद्दा का गरमाया हुआ है. नेताओं की बयानबाजी का केंद्र बिंदू में भी मंदिर-मस्जिद ही है. संभल की शाही जामा मस्जिद हो या फिर जौनपुर की अटाला मस्जिद हो. इन पर खूब सियासत हो रही है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी इसमें कूद पड़े हैं. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है.
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, बहुसंख्यक हिन्दू मंदिर पहले बौद्ध मठ थे. बदरीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम पहले बौद्ध मठ थे. 11 वीं और 12 वीं शताब्दी में जो मंदिर बने थे बौद्ध मठ थे. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, इतिहास कुरदना बीजेपी को भारी पड़ेगा. बीजेपी सता में आने के बाद इस देश का माहौल खराब कर रही है. हर मस्जिद में मंदिर खोजने का एक फैशन चल गया है.
'बसपा की बुरी हालत के लिए मायावती जिम्मेदार'
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा आज तक यूपी में विपक्ष की भूमिका नहीं आ पाई है. सपा सत्तासीन पार्टी की भूमिका में दिखती है. आज विपक्ष मुखर भूमिका में नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी का खेल खत्म हो चुका है. मायावती काशीराम के मिशन से हट चुकी हैं. मायावती अपना मनचाहा रास्ता तैयार करती हैं. बसपा के बुरे दिन के लिये जिम्मेदार मायावती हैं. बसपा बीजेपी की बी टीम है. बसपा आज खत्म हो गयी है. मेरे बसपा में जाने की बात फिजूल है. किसी के द्रवारा फैलाया गया है.
इधर, जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुका है. स्वराज वाहिनी संगठन की तरफ से दायर याचिका में दावा किया गया है कि यह मस्जिद मूल रूप से अटाला देवी का मंदिर थी, जिसे फिरोज शाह तुगलक ने मंदिर तोड़कर मस्जिद में तब्दील किया था.
ये भी पढे़ं: UP Politics: 2027 में चुनाव के लिए यूपी में कैसी होगी BJP की टीम, किसे मिली जगह? जानें क्या है प्लान