UP Politics: अखिलेश यादव बोले- आप लोग समझ गए होंगे कि मोहरा कौन है...
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में प्रेस वार्ता की.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस बात को स्वीकार कर रहे है कि सभी विभागों में भष्ट्रचार हो रहा है. सांप्रादियक राजनीति को अगर किसी ने रोका है तो वो पीडीए परिवार के लोग है. सपा प्रमुख ने केशव प्रसाद मौर्य पर नया जुबानी हमला भी बोला. अखिलेश ने कहा कि आप समझ गए होंगे कौन मोहरा है, सुनने में आया है कि मौर्या जी मोहरा हैं दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में पुलिस वाले पुलिस को लूटने में लगे हुए है. मैने पहले भी कहा था कि जब प्रदेश में पहला एनकाउंटर हुआ था,तभी इसको रोक दिया गया होता तो ये एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ते जा रही है. पुलिस अब एनकाउंटर के लिए रेट तय कर रही है. कानपुर में जो दंगा हुआ था, उसकी कार्रवाई कभी न कभी जरूर होगी. यूपी की जनका का बीजेपी वालों ने 10 सालों में सबकुछ बर्बाद कर दिया है. उन्होंने (बीजेपी) हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. हर व्यवस्था, हर विभाग को बर्बाद कर दिया है. बताइए, क्या सरकार ऐसे चलेगी?...यूपी ऐसे नहीं चलेगा। उन्होंने यूपी की जनता को धोखा दिया है..."
यूपी में सियासी घमासान के बीच 55 लोगों को सीएम योगी ने मीटिंग में बुलाया, पहुंचे सिर्फ...
संविधान मान-स्तंभ का भी अनावरण
अखिलेश ने पूछा कि मुख्यमंत्री कौन है , मुख्य सचिव कौन है और विभागों में कौन कौन बैठा है? उत्तर प्रदेश की जनता को क्या मिला ?जिस गावों में जितना बना के छोड़ दिया हमने वहां से एक काम आगे नहीं बढ़ा है. सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए परिवार ने दोनों एमवाई को हरा दिया . हम पर आरोप लगते थे की हम एमवाई की पार्टी हैं.
इससे पहले यूपी के पूर्व सीएम ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में संविधान की एक प्रति रखने के लिए स्थापित 'संविधान मानस्तंभ' का अनावरण किया.