UP Politics: आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही'
UP News: SP Chief Akhilesh Yadav ने कहा कि, BJP सत्ता पाने के बाद धोखा दे देती है. बीजेपी के धोखे और छलावा को पिछड़े और दलित समझ चुके हैं. समय आने पर इस धोखे का जवाब देंगे.
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी लगातार पिछड़ों और दलितों को दिए जा रहे आरक्षण (OBC reservation) पर हमला करके कमजोर कर रही है. बीजेपी (BJP) शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी की गयी. कई विश्वविद्यालयों में पिछड़ों का हक मारा गया. पिछड़ों को मान-सम्मान और हक देने को लेकर बीजेपी की नीयत कभी ठीक नहीं रही है. बीजेपी आरक्षण के खिलाफ पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही है.
बीजेपी कर रही दिखावा-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस खोलने की तैयारी हो रही है. इससे देश के छात्र-छात्राएं कितना लाभाविन्त होंगे यह तो समय बताएगा, लेकिन यह निश्चित है कि इनमें आरक्षण जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए पिछड़ों के साथ रहने का दिखावा कर रही है. बीजेपी सत्ता पाने के बाद धोखा दे देती है. बीजेपी के धोखे और छलावा को पिछड़े और दलित समझ चुके हैं. समय आने पर इस धोखे का जवाब देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि, देश और प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान-सम्मान और स्थान मिलेगा? अच्छा होता भारत के प्रतिष्ठित संस्थाओं के कैम्पस विदेशों में भी खोलने का प्रयास किया जाता.
बीजेपी ने पिछड़ों का हक मारा-अखिलेश
उत्तर प्रदेश में कोई एक नहीं कई उदाहरण हैं जब बीजेपी की सरकार ने पिछड़ों का हक मारा है. पुलिस भर्ती में आरक्षण की गलत व्याख्या कर सैकड़ों नौजवानों को नौकरी से वंचित कर दिया. 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर आरक्षण का घोटाला किया. बीजेपी सरकार की नीयत पिछड़े और दलितों को हक और अधिकार देने के बजाय उन्हें दबाए रखने की है.