UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि BJP के नेता कह रहे हैं कि हमें 400 सीटें दो, हम संविधान बदल देंगे. दस वर्षों में इन्होंने लोगों के अधिकार खत्म किए. राष्ट्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग किया. मीडिया, संसद व न्यायपालिका को कमजोर किया. संविधान गरीबों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. BJP इस कवच को हटाना चाहती है.
हिन्दी अखबार दैनिक हिन्दुस्तान को दिए साक्षात्कार में प्रियंका ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में संयुक्त घोषणा पत्र जारी न करने के पीछे की रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सबके घोषणापत्र में जनता से जुड़े मुद्दे है और उनका समाधान भी है. जब मुद्दे जनता से संबंधित हैं तो उको समाधान करने का रास्ता हम बैठकर तैयार कर लेंगे.
यूपी में मुस्लिमों की इन जातियों को मिलता है रिजर्वेशन, यहां देखें लिस्ट
मैं और देशवासी झूठ क्यों बोलें?
इसके अलावा प्रियंका ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अमेठी की जनता से हमारा सदा से जुड़ाव रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जनता के मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह कुछ भी बात करते हैं. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के नेताओं से पूछा जाए कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? इसके पीछे कोई रणनीति है या इसे भी पलायन कहा जाए. उनकी अपनी रणनीति है. हमारी अपनी. अमेठी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा जीत रहे हैं. अमेठी से हमारा बहुत गहरा रिश्ता है.
प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी दुष्प्रचार के सहारे चुनाव लड़ती है. इनके बयान हास्यास्पद और झूठ से भरे होते हैं. हैरानी है कि ये बात देश के पीएम बोल रहे हैं. मैं और देशवासी झूठ क्यों सुनें? इंडिया अलायंस की जीत के प्रति आश्वस्त प्रियंका ने कहा कि हमारा अलायंस अच्छा चुनाव लड़ रहा है.