(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी
UP Politics: अखिलेश यादव ने भी सितंबर 2022 में एक न्यूज चैनल से बातचीत में दावा किया था, केशव प्रसाद सीएम बनना चाहते हैं. उनके पास 100 विधायक हैं तो ले आएं, हम उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
UP Politics News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) का जलवा कायम है, लेकिन बीच-बीच में उनके खिलाफ सियासी शिगूफे सामने आते रहते हैं कि बीजेपी ( BJP ) के ही कुछ बड़े नेता उनकी कुर्सी हिलाने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party Tweet ) के मीडिया सेल ने रविवार को एक ट्वीट कर बीजेपी के अंदर उबल रहे उसी कुलबुलाहट को तेज करने की कोशिश है.
सपा के मीडिया सेल ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक बार फिर दावा किया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad maurya ) और ब्रजेश पाठक ( Brajesh pathak) मिलकर योगी की कुर्सी को हिलाने में जुटे हैं. अपने दावों को मजबूत करने के लिए सपा ने केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का एक साथ आह्लादित फोटो भी ट्वीटर पर सभी से साझा किया है.
सपा मीडिया सेल के ताजा ट्वीट में क्या है?
समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने मीडिया सेल के ट्वीटर हैंडल पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का फोटो सभी से साझा किया. इसमें सपा के मीडिया सेल ने दावा किया कि दोनों डिप्टी सीएम, सीएम योगी की कुर्सी उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगे हैं.
पहले जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इससे पहले नौ सितंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार देते हुए यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा एक सवाल के जवाब में कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं. उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का. आज भी ले आएं 100 विधायक. अरे बिहार से उदाहरण लें न वो. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं? अगर उनमें हिम्मत हैं और उनके साथ अगर विधायक हैं. एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं. आज भी विधायक ले आएं समाजवादी पार्टी उनका समर्थन करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: UP BJP की नई टीम में किसे मिलेगी जगह और कौन होगा बाहर? भूपेंद्र चौधरी ने किया खुलासा