UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के अध्यक्ष अजय सागर ने कहा है कि सपा इस चुनाव में रामपुर सीट पर इलेक्शन के बहिष्कार का ऐलान करती है. रामपुर में मंगलवार में प्रेस वार्ता के दौरान अजय सागर ने यह ऐलान किया. सागर ने कहा कि पहले के चुनाव में जिस तरह से प्रशासन द्वारा परेशान किया गया, उसको देखते हुए हम आजम खान के आदेश पर इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. एबीपी लाइव से बात करते हुए सागर ने कहा कि हमारे साथ बर्बरता की गई. हम चाहते हैं अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ें लेकिन वह अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाएं हैं. ऐसे में हमने यह फैसला किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या लोकसभा चुनाव में रामपुर से उम्मीदवार नहीं उतारेगी, इस पर सागर ने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय है. यह उनके विवेक पर है कि वह किसे उतारेंगे. उपचुनाव में सपा और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ जो रवैया था, उसको देखते हुए हम बहिष्कार कर रहे हैं. सागर ने कहा कि हम हमारे लोकसभा सीट पर बहिष्कार कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई- सपा नेता
प्रेस वार्ता के दौरान एक अन्य सपा नेता ने कहा कि जो हालात रामपुर में गुजरे हैं और जिस तरह से मनोबल गिराया गया और फर्जी मुकदमे कायम किए गए और लोग अभी तक जेल में हैं और अभी भी प्रशासन द्वारा जिस तरह से सपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इन सबके बीच हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा था कि वह रामपुर से चुनाव लड़ें.
बीते दिनों अखिलेश यादव ने सीतापुर जाकर आजम खान से मुलाकात की थी. समाचार लिखे जाने तक सपा ने रामपुर से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. रामपुर में 27 अप्रैल तक ही नामांकन होना है.