UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब बदले हुए अंदाज में नई रणनीति के साथ बीजेपी (BJP) का मुकाबला करने में जुटे हुए हैं. इसकी झलक उनके बीते दिनों के दौरों में दिखाई दे रही है. बहुत हद तक सपा प्रमुख बीजेपी को उसी की राह पर घेरने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का साथ मिलने से कई चुनौतियां बीजेपी के लिए खड़ी हो गई है.
दरअसल, यूपी में बीजेपी संगठन को मजबूत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर अब अखिलेश यादव भी बिल्कुल इसी राह पर नजर आ रहे हैं. बीते कई दिनों में उन्होंने लखनऊ के बाहर राज्य के अन्य जिलों का दौरा किया है. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के बीच गए हैं, जिसके उनके जोश को और बढ़ाया जा सके.
बीजेपी के लिए नई चुनौती
हालांकि अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं के बीच में जाने और उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन ने पार्टी में उत्साह लाने का पूरा प्रयास किया है. लेकिन शिवपाल यादव के बीजेपी के खिलाफ जुबानी हमलों ने भी अखिलेश यादव को बड़ी राहत दी है. बीते विधानसभा चुनाव के बाद से ही ओपी राजभर और शिवपाल यादव सपा प्रमुख पर हमलावर रहे थे. जिससे बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव घीरे हुए लग रहे थे. हालांकि शिवपाल यादव के साथ आने के बाद अब लगभग वही हाल बीजेपी के साथ बन गया है.
अब बात मुस्लिम वोटर्स को लेकर कर लें. बीजेपी के पसमांदा वोटर्स को जोड़ने की पहल के बीच अखिलेश यादव ने भी गुरुवार को पसमांदा समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती है, अखिलेश यादव ने बीते कुछ दिनों में लखनऊ छोड़कर पार्टी नेताओं के बीच भी समय बिताया है. जिस वजह से वे पहले के मुकाबले ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं.