UP News: दो बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक रहे राजकुमार यादव (Raj Kumar Yadav) के घर छापेमारी हुई है. छापेमारी की कार्रवाई पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) द्वारा की गई है. ये कार्रवाई सपा विधायक के घर पर वारंटी छुपे होने की सुचना मिलने के बाद की गई है. 


सपा विधायक रहे राजकुमार यादव के घर पर वारंटी छुपे होने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली कार्रवाई शुरू हो गई. कुछ देर के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद छापेमार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया, "हमलोगों को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व विधायक रहे राज कुमार यादव के घर पर आरोपी छिपे हुए हैं."


पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, "जिन आरोपियों के पूर्व विधायक के घर छिपे होने की सूचना मिली थी उनपर 447, 022, धारा 2/3 और गैंगस्टर एक्ट में आरोपी हैं. उनका नाम अजीत कुमार औ मुकेश कुमार है. पुलिस को उनके पूर्व विधायक के घर होने की सूचना मिली है, जिसके बाद तलाशी हो रही है."


UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का कमिश्नर के सामने सरेंडर, महिला को धमकी देने और उसका घर जलाने का आरोप


नरेश उत्तम पटेल ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
दूसरी ओर पूर्व विधायक के यहां हुई कार्रवाई के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "समाजवादी कार्यकर्ताओं को बेवजह पुलिस परेशान कर रही है. सत्ता का दुरुपयोग कर प्रशासन की मदद से चुनाव जीतना चाहती है."


वहीं इससे पहले सपा के फरार चल रहे कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी ने भी सरेंडर कर दिया है. इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी ने भी सरेंडर कर दिया. दोनों पर महिला को कथित रूप से परेशान करने और फिर उसका घर जलाने का आरोप है. बीते काफी दिनों से दोनों ही फरार चल रहे थे. इससे पहले इरफान सोलंकी को मुंबई में देखा गया था.