MP Assemby Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है. बता दें कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का श्रेय शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से ज्यादा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जाएगा. कांग्रेस के तीखे वार से तिलमिलाई सपा ने आईपी सिंह को आगे किया. उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर पलटवार किया. दोनों नेताओं के बीच सियासी लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है.
'कांग्रेस ने योगी सरकार बनाने के लिए बीजेपी से की डील'
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर सपा नेता आईपी सिंह ने तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा, "2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से साठगांठ की. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जेल जाने से बचाने की डील की गई. सपा के खिलाफ 66 सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी से पूछकर प्रत्याशी दिए और योगी आदित्यनाथ की सरकार बनवाई." उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर तंज कसते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी.
कांग्रेस नेता के बयान पर समाजवादी पार्टी ने बोला हमला
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से सीट नहीं मिलने पर अखिलेश यादव नाराज हो गए थे. उन्होंने सपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार भी किया. सपा के चुनाव मैदान में उतरने से पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस को नतीजों में बढ़त मिलेगी. मुख्य मुकाबला दोनों पार्टियों के बीच माना जा रहा था. बीच में कांग्रेस की उपेक्षा से नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. चुनाव प्रचार में उतरे अखिलेश यादव की नाराजगी कांग्रेस के प्रति साफ दिखाई दी. अब 3 दिसंबर को मतपेटियों के खुलने से पहले सपा और कांग्रेस की लड़ाई एक बार फिर सार्वजनिक हो गई.