UP Politics: उत्तर प्रदेश में इस साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मिली करारी हार के बाद से ही पार्टी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मायावती उम्मीदवार हो सकती हैं.   सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बुधवार को लगभग ऐसा ही बयान दिया. अब मायावती ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.


अखिलेश के बयान पर मायावती ने कहा- मैं फिर से उत्तर प्रदेश का सीएम या पीएम बनने का सपना देख सकती हूं लेकिन देश के राष्ट्रपति पद का सपना नहीं देख सकती. सपा मुझे देश का राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रही है ताकि यूपी के सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए.


अखिलेश ने दिया था यह बयान
इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने की जिम्मेदार, सपा है. इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए SP और BJP ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है, जिसके कारण BJP फिर से यहां सत्ता में आई है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है.


दरअसल, बुधवार को बसपा के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा था, 'बसपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना वोट भाजपा को हस्तांतरित कर दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं.'


यह भी पढ़ें:


Ballia Paper Leak News: बलिया पेपर लीक मामले में कॉलेज के मैनेजर समेत 3 पर लगी रासुका


Power Cut: सोनभद्र में अनियंत्रित बिजली कटौती से नाराज सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में लालटेन और बेना लेकर सरकार को घेरा