Akhilesh Yadav on Ganga Vilas Cruise: सपा के पूर्व मंत्री की माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने में माहिर है, जितने लोग दौरे पर आते हैं, सभी यही गिनाते हैं कि कितनी नौकरियां मिली, कितने का इन्वेस्टमेंट हुआ? साथ ही उन्होंने गंगा में क्रूज उतारने के सवाल पर कहा कि जहां तक मुझे लोगों ने बताया वह 17 साल पहले से पानी में है, कुछ चीजें जोड़कर उसे अपना बता दिया. उसमें लोग बता रहे हैं कि बार भी बना है, जो धार्मिक अपमान है.


2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार और कांग्रेस के साथ के गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी चुनाव नजदीक नहीं आया है. भारत छोड़ो यात्रा के लिए उन्होंने बधाई दी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिफॉर्म क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की. वहां उन्होंने पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे की माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. साथ ही उनको श्रद्धांजलि व्यक्ति की


बीजेपी पर जमकर बोला हमला
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. गंगा में जो जहाज चल रहा है लोगों ने बताया कि वह 17 साल पहले से वहां चल रहा है. अभी तक गंगा में आरती होती थी, अब पता चला है कि उस जहाज में बार भी चलता है. यह तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं की धार्मिक स्थान पर क्या चल रहा है. राजभर के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भी ऐसे ही बोलते हैं यह उन्हीं की जुबान है.


रायबरेली में लोकसभा उम्मीदवार और कांग्रेस गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा अभी चुनाव नजदीक नहीं आया है.चुनाव नजदीक आने पर निर्णय लिया जाएगा.अखिलेश यादव ने रायबरेली में हुई छह दर्दनाक मौतों पर कहा कि उनके परिवार वालों को सपा द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. साथ ही उन्होंने सीएम से अपील की कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मदद दी जाए. बहुचर्चित आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश यादव के परिजनों से भी अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.


अखिलेश यादव ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में समस्याओं की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां काम करने के लिए तैयार नहीं होती थी, लेकिन मैंने सैफई में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए उनसे रिक्वेस्ट की. इन लोगों ने एक अच्छे मानक के साथ उसको बनाया लेकिन अब ऐसे स्टैंडर्ड कंपनियों को बीजेपी वाले काम ना देकर स्वजातीय लोगों को काम दे रहे हैं. इस तरह उन्होंने अपरोक्ष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. बीजेपी मंत्री के बयान आखिरी अंग्रेज को अभी देश से भगाना है, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी खोखली बातें बीजेपी वाले ही बोल सकते हैं. अखिलेश यादव ने रायबरेली में ऐम्स, मोटर ट्रेनिंग स्कूल आदि प्रस्तावों को सपा सरकार में ही मुहर लगने की बात कही. 


यह भी पढ़ें: Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना