UP ByPolls 2024: हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल का यूपी उपुचनाव पर पड़ेगा असर! सपा नेता के बयान से मिले संकेत
UP ByPolls 2024: हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल का यूपी उपुचनाव पड़ेगा असर! सपा नेताओं के बयान ने दिए संकेत
UP By-Elections 2024: हरियाणा (Haryana Assembly Election Results) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) रुझानों में बहुमत हासिल करती दिख रही है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) लगातार तीसरी बार पीछे है. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 50, कांग्रेस 35 और अन्य 8 सीटों पर आगे थे. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव संपन्न होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग यहां की तारीखों का ऐलान करेगा.
कांग्रेस 10 सीटों की उपचुनाव में 5 सीटें चाहती है. बीजेपी का कहना है कि जिन सीटों पर 2022 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी , वह उसे मिलें. हालांकि हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल का असर यूपी उपचुनाव में भी पड़ सकता है. दरअसल, हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को एक भी सीट नहीं दी थी. लोक सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि सपा का यहां कोई जनाधार नहीं है.
सपा ने किया नई रणनीति की ओर संकेत!
सपा नेता मनीष जगन ने बिना उपचुनाव का जिक्र किए सपा की नई रणनीति की ओर संकेत कर दिया है. सपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ना होता है, लेकिनकहीं भी बीजेपी को हरा नहीं पाती. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सभी राज्यों में जिद करके अधिक सीटें लीं. क्षेत्रीय दलों का परफॉर्मेंस तो बीजेपी के खिलाफ अच्छा था लेकिन कांग्रेस का परफॉर्मेंस एकदम खराब था और परिणामतः बीजेपी ने फिर से केंद्र में सरकार बना ली.
हरियाणा से मायावती के लिए खुशखबरी, इस सीट पर BJP-कांग्रेस को पीछे छोड़ हाथी ने पकड़ी रफ्तार
जगन ने लिखा कि सपा ने हरियाणा में कांग्रेस को पूरा मैदान खाली दिया, अपने पैर पीछे खींच लिए, गठबंधन का सम्मान करते हुए कांग्रेस को हरियाणा में सपा को सीटें देनी चाहिए थीं और अखिलेश यादव की जनसभाएं लगानी चाहिए थीं, लेकिन कांग्रेस तो अपने ही अहंकार में थी.