UP Politics: यूपी के 20 जिलों में अखिलेश यादव बदलेंगे जिलाध्यक्ष, इन लोगों को सपा से बाहर का रास्ता दिखाएंगे सपा चीफ
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी में 20 जिलाध्यक्षों को बदल सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जहां भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर संगठन पर्व के मद्देनजर यूपी में भी संगठनात्मक बदलाव जारी हैं, तो वहीं अब समाजवादी पार्टी में भी बड़े फेरबदल के आसार हैं. जानकारी के अनुसार सपा ने 20 से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी कर ली है. नई कमेटियों और जिलाध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर तय होगा.
इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निष्क्रिय पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. साल 2026 में पंचायत और साल 2027 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी स्थानीय स्तर पर अपने संगठन को दुरुस्त करना चाहती है, ताकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारी के कामकाज का मूल्यांकन किया जा रहा है. जो पैमानों पर फिट नहीं बैठेंगे, उन पर जल्द ही इन पर गाज गिर सकती है. समाजवादी पार्टी बदलाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर काम कर रही है.
बीजेपी ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि बीते दिनों ही बीजेपी ने राज्य में अपने 70 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया था. राज्य के कुछ 98 जिलाध्यक्षों में से 70 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान ही किया गया था. इसके बाद बीजेपी ने अपने संगठन के ढांचे को और दुरुस्त करने की तैयारी तेज कर दी है.
इलाहाबाद HC का अहम फैसला, महिला के स्तन पकड़ना और पायजामे के नाड़े को तोड़ना रेप की कोशिश नहीं
राज्य में बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान भी जल्द होने की संभावना है. प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है. माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा हरीश द्विवेदी इस रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि अगर पार्टी पिछड़े या किसी दलित नेताओं को इस पद की जिम्मेदारी देती है तो कई किसी पूर्व सांसद को भी इस पद पर बैठाया जा सकता है. (विवेक राय के इनपुट के साथ)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
