UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच इस सीट पर बढ़ा सियासी पारा, सपा विधायक पहुंचे थाने, जमकर हुआ हंगामा
UP News: कानपुर में पुलिस ने विधायक को पता बताने पर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला की जानकारी के लगने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा किया.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक ने थाने में पहुंचकर हंगामा कर दिया. सपा विधायक के धरने की खबर पर कांग्रेस और सपा के सीनियर लीडर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए. नतीजतन पुलिस को बीएसएफ जवानों को बुलाना पड़ गया. तब भी समाजवादी पार्टी के लोगों का हंगामा नहीं थमा. सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मामला कानपुर के फजलगंज थाने का है. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने एक आम इंसान को महज इस बात पर गिरफ्तार का उस पर कार्रवाई की क्योंकि उसने समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई और सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की तरफ से पूछे गए किसी शख्स के घर का पता बता दिया. साथ ही उसने प्रत्याशी नसीम को बहुरानी आ गई है इस बार को कहकर संबोधित कर दिया बस यही वजह उस शख्स की गिरफ्तारी की वजह बन गई. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने इस बात का बड़ा विरोध कर दिया. सपा विधायक का कहना है कि पुलिस ने बेवजह आम लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
विधायक ने थाने में दिया धरना
पुलिस की कार्रवाई से न खुश विधायक अमिताभ बाजपेई ने जब फजलगंज थाने में जाकर गिरफ्तार किए गए शख्स के कसूर को पूछा तो पुलिस ने उसे छोड़ देने की बात कही. सपा विधायक की ओर से आरोप पुलिस पर लगाए गए जिसके बाद सपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, सपा के कई वर्तमान और पूर्व विधायक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन समेत सभी नेता थाने की जमीन पर विराजमान हो गए और पकड़े गए शख्स को छोड़ने की मांग पर प्रदर्शन कर दिया.
वहीं इस बाबत पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर नेताओं को समझना लगे काफी मान मनौव्वल के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई पुलिस की बात पर राजी हुए विधायक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने ये आश्वासन दिया है कि इस मामले में उच्च अधिकारी से जांच कराई जाएगी. पकड़े गए शख्स को छोड़ा भी जाएगा. साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.विधायक ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का समय कार्रवाई के लिए दिया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी की कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
क्या बोलें अधिकारी?
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि विधायक से बात की गई है उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जांच कराई जाएगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए शख्स के खिलाफ शिकायत थी कि वो अभद्र व्यवहार कर रहा था. उसे थाने लाकर पूछताछ की गई. धारा 151 में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई उसे छुड़ाने आए थे, फिलहाल पुलिस अधिकारियों और विधायक के बीच आश्वासन के भरोसे इस प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में JE की शर्मनाक करतूत, बिल ठीक करवाने गई महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल