UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Election 2022) चुनाव संपन्न होने के बाद होने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों की बैठक टाल दी गई है. यह बैठक पहले 21 मार्च को होनी थी. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक अब सपा विधायकों की बैठक 26 मार्च को होगी. इस बैठक में खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मौजूद होंगे. इसके साथ ही नवनिर्वाचित विधायक भी बैठक में शामिल होंगे.
बीते 10 मार्च को संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगियों को 403 में से कुल 273 सीटें मिली थीं जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को कुल 125 सीटें मिलीं थीं.
अखिलेश यादव ने नतीजों पर उठाए थे सवाल
इससे पहले अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के परिणाम पर परोक्ष रूप से सवाल उठाते हुए आगाह किया कि सत्ताधारी लोग यह याद रखें कि छल से बल नहीं मिलता. अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट में दावा किया था कि सपा गठबंधन को 304 सीटें मिलनी चाहिए जो चुनाव के नतीजों का सच बयान कर रही हैं.
उन्होंने ट्वीट में कहा था "डाक मतपत्र में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 प्रतिशत वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत, चुनाव का सच बयान कर रही है." अखिलेश यादव ने कहा था "पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता."
यह भी पढ़ें:
UP News: यूपी सरकार ने राज्य में लगे सभी कोविड प्रतिबंध हटाए, स्विमिंग पूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी खुले