UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलीं सपा विधायक, सामने आई ये तस्वीर, बढ़ी हलचल
UP News: सपा मुखिया अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उनके पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात की है

UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है. पूजा पाल की केशव मौर्य से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूजा पाल बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो सकती हैं. पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा की विधायक है. पूजा पाल प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके में रहती हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उनके प्रयागराज पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात की है. पूजा पाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं. पूजा पाल 2007 और 2012 में प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से बीएसपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं.
UP News: जेल में बंद सपा विधायक की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, अब घर पहुंची ED!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

