राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने पर बोलीं सपा सांसद इकरा हसन- हम लोग सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि...
Sambhal Yatra: राहुल गांधी की संभल यात्रा को रोके जाने से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भाजपा सरकार की नीयत पर उठाए सवाल. कहा भाजपा सरकार की मंशा गलत लग रही है.
Rahul Gandhi In Sambhal: लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जाने के निकले थे, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें संभल जाने की अनुमति नहीं दी. पुलिस की ओर से राहुल गांधी को संभल न जाने की अनुमति मिलने के पीछे का कारण संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू है. ऐसे में राहुल की संभल यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का बयान सामने आया है.
कैराना से सपा की सांसद इकरा हसन ने राहुल गांधी की संभल यात्रा को रोके जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यूपी में भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है. संभल हिंसा पर यूपी भाजपा सरकार कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.
संभल हिंसा पर सरकार की मंशा गलत- हसन
सांसद इकरा हसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "भाजपा सरकार लगातार जो इस तरह से उत्तर प्रदेश में कर रही है. उससे कहीं न कहीं उनकी नीयत पर सवाल उठते हैं कि ऐसा संभल में क्या है? जो जनप्रतिनिधियों को वहां जाने से रोका जा रहा है. हम लोग सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि संभल में क्या घटना घटी और इसके पीछे किन लोगों का हाथ हैं. लेकिन सरकार की मंशा गलत लग रही है, जैसे कि वे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं."
बीजेपी पार्टी न्याय से डरती है- प्रियंका गांधी
वहीं संभल यात्रा में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी को रोके जाने पर प्रिंयका ने एक्स पर लिखा कि, "भाजपा न्याय की आवाज से डरती है. भाजपा इंसानियत और मोहब्बत से डरती है. भाजपा भाईचारे और एकता से डरती है. भाजपा अपने 'नफरत के बाजार' को बचाने के लिए 'मोहब्बत के हर सन्देश' को बैरिकेड कर देना चाहती है. लेकिन न तो मोहब्बत का सन्देश रुकेगा, न ही सच्चाई की आवाज दबेगी."
बता दें कि आज बुधवार की सुबह राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संभल जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर में रोक लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने पुलिसवालों को अकेले जाने की भी अपील की लेकिन पुलिस ने हामी नहीं भरी. जिसके बाद से पूरा विपक्ष भाजपा को संभल हिंसा पर घेर रहा है. विपक्ष के कई नेताओं ने संभल हिंसा के पीछे बीजेपी की मंशा को लेकर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने पुलिस से कहा- अपनी गाड़ी में ले जाइए मुझे लेकिन जाने दीजिए