'केंद्र की NDA सरकार वेटिंलेटर पर, अगस्त में...', सपा नेता ने कर दिया बड़ा दावा
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है. उन्होंने केंद्र में एनडीए सरकार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
Samajwadi Party MP On BJP: उत्तर प्रदेश स्थित बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ये सरकार गिर सकती है. वाराणसी पहुंचे पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सरकार आज भी गिर सकती है, अगस्त में भी गिर सकती है, सरकार वेंटीलेटर पर चल रही है. जैसा की वेंटीलेटर का मतलब होता है कि जैसे ही गंभीर मरीज वेंटीलेटर से हटा दिया जाएगा वह खत्म हो जाएगा. ठीक उसी प्रकार सरकार भी वेंटिलेटर पर है.
वाराणसी पहुंचे बलिया के सांसद सनातन पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान हाथरस मामले को लेकर कहा कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर वहां के आयोजक और प्रशासन जिम्मेदार है और वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित करके निष्पक्ष तरीके से इस मामले की जांच होनी चाहिए. बाबा ने मंच से किसी भी व्यक्ति के भावनाओं को आहत करने जैसा कुछ भी बयान नहीं दिया, ऐसे में सीधे तौर पर जिम्मेदारी आयोजन और प्रशासन की होती है.
''अगस्त में गिर सकती है सरकार''
मीडिया से बातचीत के दौरान सनातन पांडे ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जिस समय राहुल गांधी संसद में बोल रहे थे हम भी उस समय सदन में मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी को लेकर निशाना साधा है. इसके अलावा सनातन पांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सरकार आज भी गिर सकती है और अगस्त महीने में भी गिर सकती है. यह सरकार पूरी तरीके से वेंटिलेटर पर है. और हम मजबूती से सदन में विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. जनता से जुड़े विषयों को सदन में उठाना हमारी प्राथमिकता है.
बलिया के सांसद का केंद्र सरकार पर हमला
बलिया के संसद ने केंद्र सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि शुरू से ही चुनाव का रुझान वर्तमान सरकार के खिलाफ था. प्रधानमंत्री मोदी भी काफी मुश्किल से वाराणसी से चुनाव जीते. आने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग पूरी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. इसके अलावा यूपी का विधानसभा चुनाव 2027 भी समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है .
ये भी पढ़ें: हाथरस पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उपचुनाव पर बोलने से किया इनकार, कहा- इस बारे में...