यूपी में इन दो धार्मिक स्थलों को सेना के हवाले करने की मांग, सपा सांसद बोले- ईगो बीच में...
Varanasi News: महाकुंभ आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है, सपा सांसद ने वाराणसी में कहा है कि भाजपा ने धर्म का बाजारीकरण कर दिया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज इन दिनों महाकुंभ आयोजन चल रहा है. महाकुंभ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच वाराणसी पहुंचे चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह और बलिया के सांसद सनातन पांडे ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों को सेना के हवाले करने की मांग की है और कहा है कि इसमें ईगो नहीं आना चाहिए. लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख धार्मिक आयोजन को सेना की देखरेख में पूर्ण कराना चाहिए.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक हो रही घटनाओं से मन काफी चिंतित है. इस मामले में अपना ईगो नहीं लाना चाहिए. प्रयागराज बनारस अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़े आयोजन को अब सेना की देखरेख में पूर्ण करना चाहिए, तब जाकर व्यवस्थित रूप से स्नान हो पाएगा और कोई दुर्घटना नहीं होगी. इसके अलावा दिल्ली घटना को लेकर भी कहा है कि सरकार आकलन करने में फेल रही है, इसीलिए कह रहे हैं कि अभी भी समय है. सरकार को ईमानदारी से स्वीकार कर लेना चाहिए.
'स्नानार्थियों की संख्या को तो बता दिया, मृतकों का आंकड़ा नहीं दे पाए'
बलिया के सांसद सनातन पांडे ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा है कि हम लोगों ने तो संसद में 140 करोड़ देश की आबादी सुनी है. लेकिन 52 करोड लोगों को इन लोगों ने संगम में डुबकी लगवा दी है. भगदड़ में मृतकों का आंकड़ा नहीं बता पाए, यह बधाई के पात्र हैं. वहीं बलिया के सांसद ने भी मांग करते हुए कहा की है कि प्रमुख धार्मिक स्थलों को सेना के हवाले कर देना चाहिए. बीजेपी सही आकलन नहीं कर पाई. भाजपा द्वारा धर्म का बाजारीकरण कर दिया गया. इसीलिए ऐसी दुर्व्यवस्था हुई. भाजपा द्वारा पूरे कुंभ का बाजारीकरण वोट के लिए किया गया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के बीच प्रयागराज को बड़ा तोहफा, यमुना नदी पर बनेगा नया पुल, नाम होगा- रामसेतु, ये है रूट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

