UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह (Shivpal Singh Yadav) यादव पर प्रतिक्रिया दी है. झांसी में एक प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- "शिवपाल जी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं,वो अपने दल को मज़बूत करें."


अखिलेश की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव ने बिना उनका नाम लिए तीखी प्रतिक्रिया की थी. इस ट्वीट पर पत्रकारों के सवाल इग्नोर करते हुए शिवपाल ने कोई जवाब भी नहीं दिया था. विधानसभा चुनाव में सपा और प्रसपा गठबंधन को मिली हार के बाद से ही चाचा और भतीजे में मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. 


ललितपुर की घटना पर बोले अखिलेश
इससे पहले अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने ललितपुर में गैंगरेप के मामले पर कहा कि "मुख्यमंत्री जी बुंदेलखंड दौरे पर आएं तो ललितपुर की मां से भी मिलें. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिले."


सपा नेता ने कहा "ललितपुर की घटना ने हम सबको शर्मिंदा किया. रक्षा करने वाली पुलिस भक्षक बन गई. आरोपी पुलिस वाला पकड़ा गया, जेल भेज दिया गया. कब सरकार ऐसे अधिकारियों को टर्मिनेट करेगी?" पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे  खराब है. देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हो रही हैं.


UP Politics: अखिलेश यादव से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव के रास्ते! यूपी के सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज


उन्होंने दावा किया कि ललितपुर के मामले में समाजवादी लोग निकल पड़े इसलिए कार्यवाही करनी पड़ी. गोरखपुर में कारोबारी को पीट पीटकर पुलिस ने मार डाला. चंदौली में दोनों बहनों को पुलिस ने पीटा, एक बहन की जान ले ली. यूपी की पुलिस लगातार इस तरह का काम कर रही है.


बुलडोजर नीति पर यह बोले सपा नेता
इसके अलावा अखिलेश यादव ने ललितपुर के अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा "यूपी में एक मंत्री कह रहे थे थोड़ा कमाओ,सब डकार न जाओ. एक मंत्री अस्पताल जाते हैं और कहते हैं कि हम शर्मिंदा हैं. कल जिस अस्पताल में मैं गया था वहां न डॉक्टर, न दवाई थी."


बीजेपी सरकार की बुलडोजर नीति की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा- "कोर्ट के स्टे के बावजूद बुलडोज़र से घर तोड़ दिया जाता है. जाति, धर्म विशेष के लोग कुछ करें तो बुलडोज़र निकल पड़ता है. बीजेपी के लोग कब्ज़ा करें तो कुछ नहीं होता."


Rampur News: आजम खान के करीबी नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दो करोड़ की संपत्ति कराई गई मुक्त