UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2024) की 10 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए जिसमें 8 पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. उनमें एक थे राकेश प्रताप सिंह. राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने पार्टी लाइन से अलग, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट किया था. अब उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है. 


जानकारी के मुताबिक इस दौरान राकेश प्रताप सिंह ने अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण भी शिवपाल यादव को दिया.राकेश प्रताप सिंह की बेटी की शादी 11 मार्च को लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क के होनी है. उन्होंने इसी का निमंत्रण शिवपाल सिंह यादव को दिया. इससे पहले राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनात, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद सतीश मिश्रा समेत कई नेताओं को बेटी के विवाह में आमंत्रित किया है.


थानेदार, SP, DM और DGP की हैसियत बता रहे ओम प्रकाश राजभर! खुद को बताया गब्बर सिंह, जानिए क्या कहा


इन नेताओं ने की थी क्रॉस वोटिंग
राज्यसभा चुनाव में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चुतर्वेदी, आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को मतदान किया था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक जगदीश नारायण राय ने सपा को वोट दिया था. जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की विधायक पत्‍नी महराजी देवी ने मतदान नहीं किया था.


राकेश प्रताप सिंह अमेठी स्थित गौरीगंज, सदर से विधायक हैं. उन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर इलेक्शन जीता था.