UP Politics: उत्तर प्रदेश में इस साल फरवरी में राज्यसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मतदान करने वाले समाजवादी पार्टी के बागी विधायक ने बड़ा बयान दिया है. सपा से निकाले जाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव इस पर फैसला लें कि वह क्या होगा.


बीते दिनोें राकेश प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में थे. राकेश प्रताप सिंह से जब पूछा गया कि वो पिछले दिनों BJP का मुख्यालय में देखे गए थे, क्या उनकी  BJP की किसी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हुई?


बीजेपी विधायकों से मिलते थे अखिलेश- राकेश प्रताप सिंह
इस पर उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से भी होती है, सीएम योगी आदित्यनाथ से भी होती है क्योंकि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता के प्रतिनिधि के नाते वह किसी से भी अपने जनता के काम के लिहाज से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब अखिलेश, मुख्यमंत्री थे तो अखिलेश यादव से सपा के विधायकों के अलावा BJP के विधायक भी आसानी से मिल लिया करते थे और जनता का काम कराया करते थे.


सपा छोड़ेंगे राकेश प्रताप सिंह?
उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के काम को लेकर कम से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ किसी से भी मिल सकते हैं. 


सपा छोड़ने के सवाल पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह सपा को तय करना है कि वह उन्हें कहां देखना चाहती है. अखिलेश यादव जो चाहे निर्णय लें. वह जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता के बीच में काम कर रहे हैं.


पूर्व सपा विधायक आरिफ हाशमी की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने कुर्क की 8.24 करोड़ की संपति