स्वामी और शेरवानी के बाद सपा को फिर बड़ा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने दिया इस्तीफा, लगाए ये आरोप
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य और सलीम शेरवानी के बाद अब पश्चिमी यूपी में अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव ने इस्तीफा दे दिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक झटके से उबर रही है तो कोई और उसका साथ छोड़ दे रहा है. ताजा झटका सपा को पश्चिमी यूपी के संभल से मिला है. सपा नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय सचिव ने पद से इस्तीफा दे दिया है.राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के ज़्यादा करीबी माने जाते हैं. उन्होंने लिखा कि सलीम इकबाल शेरवानी के सपा से अलग होने के बाद मेरा सपा में रहने का कोई औचित्य नहीं है. सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर छात्र जीवन से ही सलीम इकबाल शेरवानी के ज्यादा करीबी रहे हैं ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी है. ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर संभल जनपद तहसील गुन्नौर के मिठनपुर गांव के रहने वाले हैं .
सपा प्रमुख को लिखी चिट्ठी में योगेंद्र ने कहा कि आपको अवगत ही है कि देश में अपनी ईमानदारी, लोकप्रियता, साफ सुथरी छवि एवं व्यवहारकुशलता के लिए ख्यातिप्राप्त, समाजवादी नीतियों के प्रति समर्पित तथा 5 बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के साथ ही मैंने सपा ज्वाइन की थी और पूरी निष्ठा, कर्मठता व समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करता रहा हूं और वर्तमान में सपा के राष्ट्रीय सचिव के पद का दायित्व निर्वहन कर रहा हूं.
उन्होंने लिखा- आप जानते ही होंगे कि शेरवानी एक ओर जहां देश के अल्पसंख्यक समाज में लोकप्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपनी सेक्युलर छवि की बदौलत सामान्य वर्ग की जातियों विशेष तौर पर ठाकुरों एवं ब्राह्मणों तथा पिछडे वर्ग के मध्य भी उन्होंने अपनी स्वीकार्यता दर्ज की है एवं यही कारण है कि वह सपा की मजबूती में अपना अहम योगदान करते रहे हैं.
ठाकुर ने लिखा- मैंने अब तक राजनीति सलीम शेरवानी के साथ की है और अब वह सपा से अलग हो गये है, तो ऐसी स्थिति में सपा में काम करने का अब मेरे लिए कोई औचित्य नहीं रह गया है. अतः मैं सपा के राष्ट्रीय सचिव पद से त्यागपत्र दे रहा हूं.