राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर क्या है सपा का रुख? बन रहे ये समीकरण
Parliament News: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच सूत्रों ने दावा किया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया अलायंस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.
Samajwadi Party News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) की अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के सभापति के कामकाज से नाराज इंडिया अलायंस के दल, यह अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.
इस बीच दावा है कि संभल, अडाणी और सीटिंग अरेंजमेंट समेत अन्य कथित विवादों के बीच समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. समाचार एजेंसी ANI द्वारा दी गई एक जानकारी के अनुसार इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. इस प्रस्ताव में सभापति पर सदन में पक्षपातपूर्ण कामकाज का आरोप लगाया गया है. इंंडिया अलायंस की पार्टियां अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती हैं..
सपा ने किये दस्तखत!
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के अनुसार दावा किया कि समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत इंडिया ब्लॉक के सभी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत किए हैं. दावा है कि कांग्रेस अभी दलों के बीच सहमति बना रही है. अगर सहमति बन गई तो अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.
INDIA अलायंस का नेता कौन? अखिलेश यादव के चाचा के नए दावे से मची सियासी हलचल
इन सब दावों के बीच खबर है कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को 10.30 बजे फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक के जरिए सदन में चल रहे गतिरोध को खत्म करने की कोशिश होगी.
संसद के सत्र के दौरान यह कई बार देखा गया है कि सदस्य, चेयर को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं. संसद के बीते मानसून सत्र के दौरान भी. राज्यसभा ने अपने निर्धारित समय का कुल 110 फीसदी काम हुआ था. वहीं लोकसभा में 123 फीसदी काम हुआ था.