UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों के ऐलान का इंतजार सबको है. समाजवादी पार्टी ने जहां सात सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को संकेत दिए हैं. अब निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दो सीटों पर दावा ठोंका है.


उन्होंने  उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उप चुनाव को लेकर कहा कि मझवां और कटेहरी विधानसभा सीट हमारी है और वहां पर हमारी पूरी तैयारी चल रही है. संजय निषाद ने कहा की वैसे हमने सभी सीटों पर अपने प्रभारी नियुक्त किए हैं और ज्यादातर उन सीटों पर हमारे लोग है लेकिन जो एनडीए का प्रत्याशी होगा उनको हम लोग मिलकर जिताएंगे और पुनः यूपी में योगी और देश में मोदी के गुणगान होंगे.


सपा पर बोला हमला
यूपी के भदोही आए भाजपा की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया. मंत्री संजय निषाद ने कहा की समाजवादी पार्टी को अपराधियों और माफियाओं की पार्टी है और इन्हीं के बूते सरकार बनाते थे. उन्ही के चलते सत्ता से बाहर हो रहे है. संजय निषाद ने अखिलेश यादव को गुंडो बदमाशों और माफियाओं का संरक्षक बताया है.


ज्ञानपुर स्थित जिला मुख्यालय में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी और उनके नेता अखिलेश यादव के खिलाफ हमलावर अंदाज में दिखे है. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डॉ संजय निषाद ने कानून के गिरफ्त में आ रहे समाजवादी पार्टी नेताओं पर अखिलेश यादव के बचाव वाले बयान पर कहा की अपराधी और भ्रष्ट्राचारियो के सहारे ही समाजवादी पार्टी सत्ता में थी और इन्हीं की वजह से अब अखिलेश यादव और उनके लोग सत्ता से दूर हो रहे है और अखिलेश यादव जिस तरह से अपने नेताओं और विधायक सांसद के बचाव में बोलने के बयानों से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. 


यूपी में सपा विधायक के बयान पर महाभारत, ओपी राजभर ने अखिलेश को दी ये चुनौती, बीजेपी बोली- चूहे-चूहे ही रहेंगे


यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने भदोही के सपा विधायक पर हुई कार्रवाई पर कहा की सपा की सरकार में बिना जांच के कार्रवाई होती थी बेगुनाहों को फंसाया जाता था, योगी सरकार में जांच के बाद कार्रवाई होती है और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी चाहे वह कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो उस पर कार्रवाई अवश्य होगी.