केशव प्रसाद मौर्य के सीएम बनाने की मांग पर संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- योगी आदित्यनाथ हमारे...
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के एक बयान से भारी बवाल मच गया है. बीजेपी के सहयोगी नेता तक इस पर बहुत कुछ खुलकर बोलने से बच रहे हैं. इस बीच संजय निषाद का बयान आया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश के एक बयान से भारी सियासी बवाल मच गया है. हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान प्रकाश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री यूपी) सिर्फ मौर्य समाज नहीं बल्कि सभी के नेता है. मेरा नाम है कि बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) केंद्र में जाएं और सीएम केशव प्रसाद मौर्य बनें.
बीजेपी विधायक के इस बयान पर निषाद पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी है. योगी आदित्यनाथ के केंद्र में जाने वाले भाजपा नेता के बयान पर निषाद ने कहा कि कहा - वह बहुत बड़ी पार्टी है. वहां एक छोटा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन जाता है. एक नेता के कहने से नहीं होता है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक हैं,उन्होंने उत्तर प्रदेश को प्रगति दिया है. बीजेपी के सहयोगी नेता तक इस पर बहुत कुछ खुलकर बोलने से बच रहे हैं. इस बीच संजय निषाद का बयान आया है.
इसके साथ ही उन्होंने ABP News से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस की तरह कुछ विभीषण जैसे भाजपा नेताओं ने भी हमारे वर्ग के लोगों को अधिकार से वंचित किया. भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा की नई सूची में ऐसे नेताओं को बाहर कर दिया, छटनी कर दिया उनको उठाकर फेंक दिया.
संभल हिंसा: शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, 4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
निषाद पार्टी के नेता ने कहा कि हमारे लोग भाजपा नेताओं के पास मदद के लिए जाते हैं तो यह सपा कांग्रेस से मिलकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं . और इन्हीं नेताओं की वजह से वाराणसी में 3 लाख वोट कम हो गया और गोरखपुर में 2.5 लाख कम हो गया.
उन्होंने कहा कि इन्हीं भाजपा नेताओं की वजह से हम उत्तर प्रदेश में 40 से अधिक सीट हार गए. उत्तर प्रदेश के 200 सीट पर निषाद बाहुल्य हैं हम जिसको चाहेंगे वही जीतेगा. हम 200 सीट पर तैयारी कर रहे हैं. 200 सीट जीतेंगे तभी तो भय रहेगा कि इनको आरक्षण दे दो.
'भाजपा ने 10% सवर्णों को दे दिया ...'
संजय निषाद ने कहा कि आरक्षण के नाम पर हमने यूपी उपचुनाव में समझौता किया था. हम सीट और जीत के लिए नहीं अपने समाज के लिए राजनीति में आए हैं. हमारे वर्ग के भी कुछ लोग बेईमान विभूषण जैसा रहे जो अपने ही अधिकार से वंचित हो गए .
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने 10% सवर्णों को दे दिया महिलाओं को आरक्षण दे दिया, तो निषाद समाज के खून में क्या कमी रही जो इनको अधिकार से वंचित कर दिया गया. विभीषणों ( बीजेपी नेताओं ) ने मोदी योगी को गलत सूचना दी की यह निषाद है पव्वा पी लेंगे आपको वोट दे देंगे, आरक्षण पर विचार मत करिए
उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने लोगों के गर्दन पर तलवार रखकर सलवार पहना दिया, कौन होगा जो उसका नाम रखना चाहेगा. हम जब औरंगाबाद गए थे तो किसी की गाड़ी में पत्थर रखा था तो लोगों ने बताया कि जब रास्ते से हम लोग गुजरते हैं तो 10 पत्थर मारते हैं. औरंगजेब को आदर्श मानना बिल्कुल गलत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

