UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. वहीं यूपी में बीजेपी के अच्छे परिणाम न आने के बाद से नेताओं में आपसी खींचतान बढ़ गई है. कुछ दिनों से तथाकथित रूप से यूपी में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तो एक जगह बयान में यह भी कह दिया था कि पार्टी से बड़ा संगठन होता है. जिसके बाद से सियासी हलचल और तेज हो गई है.


इन सब विवादों के बीच अब निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने एबीपी न्यूज से कहा मैं चाहता हूं. सीएम योगी तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. जैसे पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है. वैसे ही सीएम योगी भी तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. उनके नेतृत्व में यूपी में बहुत विकास हुआ है. हालत बहुत सुधरे है. चाचा शिवपाल को नेता प्रत्यक्ष बनना चाहिए था. यह ठीक नहीं हुआ है. 


जब प्रशासन के खिलाफ बोले थे संजय निषाद
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद मंत्री डॉ संजय निषाद ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है और हर एक कार्यकर्ता गौरव है.संजय निषाद ने कहा कि यूपी के कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं, जो अंदर से हाथी और साइकिल यानी कि सपा और बसपा के रूप में काम कर रहे हैं. इससे भी बड़ी बात संजय निषाद ने कहीं कि उन अधिकारियों ने हमारे नेताओं को और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया सब रंगबाज है. मौका आने पर ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Agra News: महिला डॉक्टर को साइबर ठगों 2 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट, 2 लाख रुपये करवाए ट्रांसफर