UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में राजकीय इंटर कॉलेज (Rajkiya Inter College) के मैदान में सुभासपा की 'महिला हक अधिकार' रैली आयोजित की गई थी. यहां सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को सुनने हजारों की संख्या में लोग कड़ाके की ठंड के बीच मैदान में मौजूद रहे. महिला अधिकार हक महारैली में नेताओं ने अपनी पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन किया.
रैली में प्रमुख रूप से महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी की वकालत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आधी आबादी को उसका हक हर हाल में मिलना ही चाहिए. राजभर ने उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की. शराब को हर हाल में प्रदेश में प्रतिबंधित करने के लिए हमारा आंदोलन चलता रहेगा और इसको हर हाल में हम लोग बंद भी कराएंगे.
ओपी राजभर ने पुलिस की ड्यूटी का मुद्दा भी उठाया
ओपी राजभर ने बताया कि शराबबंदी को लेकर कहा कि जल्द ही हम लोग एक रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिसमें हम लोगों को लेकर पैदल ही लखनऊ के लिए कूच करेंगे और उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए शराब को हर हाल में प्रदेश में बंद कराया जाएगा.उन्होंने तारीख तो नहीं बताया कि वह किस दिन पैदल मार्च निकालेंगे लेकिन उनके ही पार्टी के एक नेता ने भरे मंच से झाड़ू उठा कर यह कहा कि हम शराब को हर हाल में इस प्रदेश से दूर भगाएंगे ताकि किसी का घर इस शराब से बर्बाद ना हो. ओपी राजभर ने पुलिस के दर्द को भी उठाते हुए कहा कि हमारे की सुरक्षा में तैनात पुलिस चौबीसों घंटे काम करती है लेकिन उन्हें तनख्वाह केवल आठ घंटे की मिलती है.
ये भी पढ़ें -