UP Politics: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली बुरी हार पर अब पार्टी के प्रत्याशी अपनी शिकायतों का अंबार लेकर लखनऊ स्थित मुख्यालय पहुंचेंगे. बंद सफेद लिफाफे भाजपा के हार का रहस्य खोलेंगे. भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी बंद सफेद लिफाफे लेकर देश मुख्यालय पर शिकायतों का पिटारा लेकर पहुंचेंगे.


बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों और मण्डल से लेकर ज़िलाध्यक्ष तक की शिकायतों अंबार लग सकता है. भाजपा में हार का विलेन तलाशने की कवायद शुरू हो गई है.


बीजेपी के हारे प्रत्याशियों से संवाद कार्यक्रम शुरू हो चुका है. आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक होगी. गुरुवार को अवध क्षेत्र के हारे हुए प्रत्याशियों से भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह ने संवाद किया था. जीते हुए भाजपा के अवध क्षेत्र के सांसदों से भी वार्ता की गई.


सूत्रों के अनुसार हारे हुए प्रत्याशियों ने बताया कि हम सब विपक्ष के आरक्षण के दांव की काट खोजने में सफल नहीं हो सके. सूत्रों के अनुसार कुछ ने स्थानीय विधायकों के साथ जिला संगठन की भी शिकायत की है. कुछ सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में निचले स्तर के अधिकारियों की भी शिकायत की है. आज की बैठक भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


टास्क फोर्स भी बनाई
उधर, लोकसभा चुनाव में जमीनी पड़ताल करने के लिए बनी भाजपा की स्पेशल टीम की बैठक आज होगी. भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी टास्क फोर्स की बैठक होगी. सभी 80 लोकसभा सीटों के हिसाब से दो-दो लोकसभा क्षेत्र के लिए एक टीम बनाई गई है.


एक टीम में दो सदस्य होंगे यह सदस्य प्रदेश पदाधिकारी पूर्व विधायक होंगे. 15 जून तक लोकसभा क्षेत्र में जाकर टीम हार के कारण जानेगी.  यूपी बीजेपी ने 80 पदाधिकारी नेताओं की टास्क फोर्स बनाई है. हार के कारणों को जानने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है .


अयोध्या में फिर होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? शंकराचार्य के इस बयान से मिले संकेत